Guru Margi 2022: गुरु मार्गी होकर इन 2 मूलांक पर बरसाएंगे अपनी कृपा, खुल जाएगी किस्मत
ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों में से गुरु ग्रह को सबसे अधिक शुभ ग्रह माना गया है. देव गुरु बृहस्पति भाग्य, वैभव, कर्म और वैवाहिक जीवन के कारक माने जाते हैं.
गुरु 24 नवंबर को वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं. गुरुवार 24 नवंबर की सुबह 04:36 पर गुरु मीन राशि में मार्गी होंगे. गुरु के मार्गी होने का प्रभाव दो मूलांक पर सबसे ज्यादा पड़ने वाला है.
पहला मूलांक है 3. यानी जिन लोगों की जन्मतिथि 3, 12, 21 या 30 है उन लोगों पर गुरु के मार्गी होने का सबसे ज्यादा असर होगा. गुरु के मार्गी होने के प्रभाव से इस मूलांक वालों की किस्मत खुल जाएगी और उनकी सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी.
मूलाकं 3 के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं, जो सभी ग्रहों के गुरु हैं. इस मूलांक के लोग बेहद साहसी, शक्तिशाली, मेहनती और कष्टों से हार न मानने वाले होते हैं. इन लोगों की रचनात्मक क्षमता कमाल की होती है.
मूलांक 3 वालों को किसी के आगे झुकना पसंद नहीं होता. ये लोग अपनी आजादी के साथ किसी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करते. गुरु के मार्गी होने प्रभाव से मूलांक 3 वालों की आर्थिक स्थिति पहले से बहुत बेहतर हो जाएगी. कार्यक्षेतत्र में आपको हर कार्यों में सफलता मिलेगी.
गुरु के मार्गी होने का प्रभाव मूलांक 3 वालों के वैवाहिक जीवन पर भी पड़ने वाला है. जीवनसाथी के साथ चल रहा आपका मनमुटाव जल्द ही खत्म हो जाएगा. आप दोनों एक सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत करेंगे. जिन जातकों का विवाह तय नहीं हो पा रहा इस अवधि में उनके भी विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं.
गुरु के मार्गी होने का प्रभाव मूलांक 7 वालों पर भी पड़ने वाला है. ये मीन राशि का शुभ अंक है और इसके स्वामी भी गुरु हैं. जिनका जन्म 7, 16, 25 की तारीख को हुआ है उनका मूलांक 7 होता है.
गुरु के मार्गी होने के प्रभाव से मूलांक 7 वालों के किस्मत के दरवाजे खुलने वाले हैं. आपके सारे अधूरे काम इसके प्रभाव से पूरे होंगे और ज्यादातर कामों में आपको सफलता मिलेगी. मूलांक 7 के जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उन्हे बहुत लाभ होने वाला है. इस मूलांक वाले लोगों के जीवन में प्रेम का आगमन हो सकता है.