Astrology: डरती नहीं हैं इस राशि की लड़कियां, हर चुनौती का डटकर करती हैं मुकाबला
कर्क राशि (Cancer)- इस राशि की लड़कियां बहुत ही होशियार होती हैं. इनमें हर चीजों को बड़े ही उत्साह से करती हैं. ये सभी के सुख दुख का भरपूर ख्याल रखने वाली होती हैं. ये पति के लिए लकी होती हैं. इन पर लक्ष्मी जी की कृपा रहती हैं. ये खतरा आने पर डरती नहीं है, उस समस्या का मुकाबला करती हैं और अपनी बुद्धि विवेक से उस पर विजय प्राप्त करती हैं.
कन्या राशि (Virgo)- राशि चक्र के अनुसार कन्या राशि को छठी राशि बताया गया है. जिन लड़कियों की कन्या राशि होती है वे हर कार्य को बहुत ही सुंदर तरीके से करने पर विश्वास रखती हैं. ये हर कार्य को स्वयं करना चाहती हैं. दूसरों के द्वारा किए गए कार्य से ये पूर्ण रूप से सतुंष्ठ नहीं हो पाती हैं. ये दूसरों की भावनाओं को बहुत जल्द भांप लेती हैं. ये ससुराल को साथ लेकर चलने वाली होती हैं. अपने गुणों से पति को प्रभावित करती हैं.
तुला राशि (Libra)- जिन लड़कियों की राशि तुला होती है, वे संबंधों में सामंजस्य बनाने में माहिर होती हैं. ये प्रतिभावान होती हैं. हर कार्य को करने की इनमें गजब की समझदारी होती हैं. कई बार ये अपने कामों से सभी को चकित भी करती हैं. धन के मामले में ये बहुत लकी होती हैं. पति का भरपूर प्यार मिलता है. ये संकट के समय परिवार के लिए मजबूत ढाल बन जाती हैं. संकटों पर ये विजय पाती हैं.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि की लड़कियां ज्ञानवान होती हैं. ये हर चीज को बहुत जल्द समझ लेती हैं. ये धार्मिक प्रवृत्ति की होती हैं. इनकी वाणी में प्रभाव होता है. परिवार में इनकी बात को गंभीरता से सुना जाता है. ये हर कार्य को जल्द पूरा करने पर विश्वास रखती हैं. ये तर्क करने में माहिर होती हैं. ये पति के लिए भाग्यशाली होती हैं.
मकर राशि (Capricorn)- इस राशि की लड़कियां बहुत ही परिश्रमी होती हैं. ये सही को सही और गलत को गलत कहने का भी साहस रखती है, जिस कारण ये आरंभ में कुछ लोगों कम पसंद आती हैं, लेकिन बाद में लोग इनकी प्रतिभा का लोहा मानने लगते हैं. इस राशि की लड़किया अपने परिश्रम से घर परिवार की तरक्की में सहायक बनती हैं. समय आने पर ये कठोर निर्णय लेने से भी नहीं घबराती हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि की लड़कियां गंभीर होती है. ये हर कार्य को बहुत ही सोच समझ करती हैं. ये बड़े से बड़े राज को छिपाने में माहिर होती हैं. घर परिवार को ये साथ लेकर चलती हैं. इनके अधिकार क्षेत्र में कोई दखल दे, ये इन्हें कतई रास नहीं आता है. ये पति के लिए अच्छी सलाहकार भी होती हैं.