Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा 16 या 17 जून कब है ? सही तारीख, स्नान-दान का मुहूर्त यहां जानें
हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व है. पौराणिक मान्यता है कि जीवनदायिनी गंगा जी आज ही के दिन धरती पर अवतरित हुई थी और राजा भगीरथ के पूर्वजों का उद्धार किया था. यही वजह है कि गंगा दशहरा बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
इस साल गंगा दशहरा 16 जून 2024 को है. इस दिन दशमी तिथि सुबह 02.32 पर शुरू होकर 17 जून को सुबह 04.43 तक रहेगी.
गंगा दशहरा पर हस्त नक्षत्र सुबह 11.13 तक रहेगा. इस दिन गंगा स्नान के लिए सुबह 07.08 से सुबह 10.37 तक शुभ मुहूर्त है.
कई बार गलती से भी हम कुछ ऐसे कार्य कर बैठते हैं जिन्हें पाप कार्यों की श्रेणी में रखा जाता है. इन पापों से मुक्ति के लिए भी आपको गंगा नदी में स्नान करना चाहिए.
गंगा दशहरा पर शरबत से भरा मिट्टी का कलश भी दान कर सकते हैं. इससे इंसान को सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.
इस पर्व पर गाय का दान करना महादान माना गया है. इससे पुण्य की प्राप्ति होती है.