Ganesh Chaturthi 2024: गणेश जी को मोदक के अलावा प्रिय हैं ये चीजें, गणेश चतुर्थी पर लगाएं ये भोग
पूरन पोली - महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी वाले दिन बप्पा को भोग में पूरन पोली जरुर अर्पित की जाती है. गणेश उत्सव के 10 दिनों में आप पूरन पोली का भोग लगा सकते हैं.
केला - हिंदू धर्म में किसी भी पूजा पाठ में केले का भोग सभी देवी देवताओं को लगता है. भगवान श्री गणेश जी को केला भी काफी पसंद है, मान्यता है इससे वह प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीष देते हैं.
पंचमेवा - ग्रहों की अशुभता से मुक्ति पाना है तो गणेश जी को पंचमेवा का भोग लगाएं.
चावल की खीर - चावल को देवों का अन्न कहा जाता है. गणेश चतुर्थी या गणेश उत्सव के दौरान बप्पा को चावल की खीर बनाकर उसमें केसर, सूखा मेवा डालकर भोग लगाएं. कहते हैं इससे बप्पा परिवार पर कभी संकट नहीं आने देते.
नारियल - नारियल के पेड़ को कल्पवृक्ष भी कहा जाता है. कल्पवृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है. इसलिए इस वृक्ष का फल भगवान को अति प्रिय होता है. गणेश जी को नारियल अर्पित करने से संतान, वैवाहिक जीवन संबंधी समस्या खत्म होती है. मां लक्ष्मी का घर में वास करती हैं.
लड्डू - गणेश जी को लड्डू काफी पसंद है। लड्डू में बेसन का लड्डू काफी पसंद हैं, इसलिए पूजा आराधना करते वक्त बेसन के लड्डू भी भगवान श्री गणेश को अर्पित किया जाता है.