Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर बना अद्भुत योग, इन राशियों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस
हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष 18 सितंबर 2023 के दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. इसकी शुरुआत दोपहर के समय 2 बजकर 09 मिनट पर होगी, जो 19 सितंबर के दिन दोपहर के 3 बजकर 13 मिनट तक रहने वाली है.
इस साल कई ऐसे संयोग और शुभ योग बन रहे हैं, जिससे गणेश चतुर्थी का त्योहार काफी खास होने वाला है. ज्योतिष के अनुसार गणेश चतुर्थी पर 300 साल बाद तीन शुभ योग एकसाथ बनने जा रहे हैं. इस दिन ब्रह्म योग, शुक्ल योग और शुभ योग रहेंगे.
पंचांगों के अनुसार, इस साल गणेश चतुर्थी पर खास योग बनने जा रहे हैं. जिसकी वजह से इस बार की गणेश चतुर्थी और भी खास हो गई है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह गणेश चतुर्थी कुछ राशियों के लिए बेहद खास है.
इस शुभ पर्व पर क्या कहता है आपका राशिफल? इस गणेश चतुर्थी पर इन तीन राशियों पर गणपति बप्पा होंगे मेहरबान. आइए जानते हैं कि किन राशियों को मिलेगा गणपति बप्पा का आशिर्वाद.
मेष राशि (Aries)- गणपति बप्पा के आशीर्वाद से आपके सारे रुके काम बनेंगे. निजी जीवन में खुशियां आएंगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. प्रॉपर्टी में निवेश के लिए समय बेहद अनुकूल रहने वाला है. गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को सिंदूर चढ़ाएं.
मिथुन राशि (Gemini)- भगवान गणेश की विशेष कृपा भी प्राप्त होगी. भाग्य परिवर्तन के साथ अपार धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं. नौकरी-कारोबार में दोगुनी रफ्तार से लाभ मिलेगा. इसके अलावा घर-परिवार में भी सुख समृद्धि बनी रहेगी.
मकर राशि (Capricorn)- गणेश चतुर्थी के दिन से मकर राशि वालों को मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी. इस दिन मंदिर में जाकर भगवान गणेश की पूजा करें. मकर राशि वालों के आय के साधन बढ़ेंगे. नौकरी-कारोबार से जुड़ी समस्याएं लंबे समय के लिए दूर होती नजर आएंगी.