Ganesh Chaturthi 2023: इस गणेश चतुर्थी कैसे सजाएं बप्पा का दरबार, यहां देखें लेटेस्ट नए आइडिया और फोटोज
आज से गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन मां पार्वती ने अपनी मैल से एक पुतला बनाया था और उसमें प्राण डाले थे. इस पुतले को गणेश का नाम दिया था.
आज से गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन मां पार्वती ने अपनी मैल से एक पुतला बनाया था और उसमें प्राण डाले थे. इस पुतले को गणेश का नाम दिया था.
गणेश उत्सव पर आप अपने घर का एक कोना गणपति के लिए रखें. गणपति के आगमन के साथ उस जगह पर खास आसन लगाएं. अलग-अलग रंग की लाइट्स लगा कर भगवान के घर को सजाएं.
गणेश जी के लिए आप अपने घर को फूलों से सजाना ना भूलें. गुलाब और अन्य फूलों की मदद से आप भगवान गणेश का आसन सजा सकते हैं. इसके साथ आप सजावट की अन्य चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
पीला रंग आप गणेश जी की पूजा में इस्तेमाल कर सकते . पीला रंग सुख-समृद्धि का प्रतीक है. इससे घर में खुशहाली आती है. पीले रंग के कपड़े का इस्तेमाल जरुर करें. पीले रंग के फूलों का इस्तेमाल करें.
सरल और सिंपल डिजाइन से आप अपने घर को सुंदर और खूबसूरत बना सकते हैं. सुंदर दीए से आप अपने मंदिर को खूबसूरत बना सकते हैं. बप्पा के आसान के सामने आप सुंदर सी रंगोली बना सकते हैं.