Friday Color: शुक्रवार के दिन किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए, इसके पीछे क्या है धार्मिक मान्यता
धन की देवी लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना है तो शुक्रवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि लाल रंग मां लक्ष्मी को अति प्रिय है. शुक्रवार को इस रंग के कपड़े पहनने से धन-धान्य से घर भर देती हैं.
शुक्रवार को लाल रंग के कपड़े पहनने से भाग्य में वृद्धि होती है. अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. जीवन में खुशियों का आगमन होता है.
शुक्रवार को सफेद रंग के कपड़े पहनने से शुक्र ग्रह की प्रसन्नता प्राप्त होती है. शुक्र के आशीर्वाद से आर्थिक संकट दूर होता है. कर्ज चुकने में मदद मिलता है. पति-पत्नी के बीच रिश्ते सुधरते हैं.
शुक्रवार को गुलाबी रंग के कपड़े पहनना अच्छा माना जाता है. देवी लक्ष्मी गुलाबी रंग के कमल पर आसीन रहती हैं. इस रंग के वस्त्र पहनने से पैसों की कमी दूर होती है.
शुक्रवार के दिन पूजा के समय घर में श्री यंत्र स्थापित करना धन का अभाव नहीं रहता.
माता लक्ष्मी की कृपा पाने और घर पर रखने के लिए दक्षिणावर्ती शंख को अत्यंत शुभ माना गया है.शुक्रवार को घर में सफेद रंग का दक्षिणावर्ती शंख लाकर पूजा करें. इससे मां लक्ष्मी का वास घर में होता है.