Friday Upay 2023: सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी के लिए शुक्रवार के दिन करें खास उपाय, लक्ष्मी माता होंगी प्रसन्न
शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है. आर्थिक तंगी को दूर करने और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए यह दिन बहुत उपयोगी माना जाता है. शुक्रवार दिन किए गए इन उपायों से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं.
शुक्रवार के दिन किए गए इन उपायों से धन लाभ होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. आइए जानते हैं कि माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन कौन से काम करने चाहिए.
इस दिन पोछा लगाते समय इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डाल दें. इस दिन गाय को रोटी, या गुंथा हुआ थोड़ा सा आटा खिलाना चाहिए. इस दिन गाय की सेवा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
शुक्रवार के दिन दूध और चावल की खीर बनाकर लक्ष्मी जी को उसका भोग लगाना चाहिए. इसके बाद स्वयं इसका सेवन करें. इस दिन शुक्र के बीज मंत्र का जाप करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
स्फटिक का सीधा संबंध शुक्र ग्रह से है. अगर किसी की कुंडली में शुक्र ग्रह दोष हो तो उसे शुक्रवार के दिन चांदी की अंगूठी में उन्हें स्फटिक रत्न धारण करना चाहिए.
घर में अगर धन नहीं टिकता है या फिर अक्सर आर्थिक तंगी बनी रहती है तो शुक्रवार के दिन इलाइची का उपाय करें. इसके लिए शुक्रवार की शाम को मां लक्ष्मी को 5 छोटी इलाइची अर्पित करें. पूजा के बाद इन इलाइची को अपने पर्स में या फिर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है.
शुक्रवार के दिन शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. अब उसी स्थान पर बैठकर शिवजी के पंचाक्षर मंत्र ऊं नम: शिवाय का 108 बाप जाप करें. इस मंत्र के जाप के बाद मां लक्ष्मी के मंत्र 'ऊं श्रीं ह्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मयै नम: मंत्र का जाप करें. शुक्रवार के दिन यह उपाय करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.