Maa Lakshmi: मां लक्ष्मी को करना है प्रसन्न तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम
हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसा देवी-देवता को समर्पित होता है. शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का दिन माना जाता है. इस दिन कुछ काम करने से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं लेकिन कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें करने से मां लक्ष्मी रुठ जाती हैं. इन कार्यों को करने से मां लक्ष्मी कभी घर में नहीं आती हैं.
मां लक्ष्मी उन लोगों से कभी प्रसन्न नहीं होती हैं जहां हमेशा गंदगी रहती है. जिन जगहों साफ-सफाई नहीं होती है वहां मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं. मां ऐसे घरों के दरवाजे से वापस लौट जाती हैं.
जिस घर में लोग बिस्तर पर बैठ कर खान खाते हैं, उस घर के लोगों को माता लक्ष्मी की कृपा कभी नहीं प्राप्त होती है. बिस्तर पर बैठकर भोजन करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और जीवन में दरिद्रता आती है.
जिन घरों में रात के समय झाड़ू लगाई जाती है, वहां भी मां लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रात को झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. रात के समय घर झाड़ू लगाने से घर में हमेशा धन का अभाव रहता है.
जिस घर में पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होता रहता है और घर में हर समय अशांति का वातावरण बना रहता है वहां पर मां लक्ष्मी नहीं आती हैं.
जिन घरों में कपड़े रात के समय धोए जाते हैं, उन लोगों से मां लक्ष्मी अप्रसन्न रहती हैं. ऐसे घर में मां लक्ष्मी बिल्कुल भी प्रवेश नहीं करती हैं. रात में कपड़े धोने से नकारात्मक शक्तियां प्रबल होती हैं. इसलिए कपड़े हमेशा सुबह ही धोने चाहिए.
जूठे बर्तन कभी भी रात में छोड़ कर नहीं सोना चाहिए. जिन घरों में रात में जूठे बर्तन छोड़े जाते हैं वहां मां लक्ष्मी की कृपा कभी नहीं बरसती है. इसलिए हमेशा रात में किचन और बर्तन साफ करके ही सोएं.
भगवान विष्णु के बिना मां लक्ष्मी की पूजा अधूरी होती है. इसलिए कभी भी मां लक्ष्मी की अकेले पूजा न करें. शुक्रवार के दिन हमेशा भगवान विष्णु और लक्ष्मी का साथ में पूजन करना चाहिए. इससे धन-धान्य और वैभव की प्राप्ति होती है.