Fitkari ke Upay: ज्योतिषी से जानिए फिटकरी के उपाय, शुक्र दोष से लेकर नकारात्मकता और नजर दोष होता है दूर
फिटकरी एंटीसेप्टिक के रूप में काम करती है. इसलिए यह हर घर में पाई जाती है. साफ-सफाई के लिए इसका प्रयोग किया जाता है. आयुर्वेद में भी इसके लाभ के बारे में बताया गया है. लेकिन कई लोग फिटकरी से मिलने वाले लाभ के बारे में अनजान रहते हैं.
ज्योतिष में भी फिटकरी के लाभ के बारे में बताया गया है. इसके अनुसार फिटकरी के उपाय से नकारात्मक ऊर्जा, आर्थिक संकट, शुक्र दोष, रोग से लेकर नजर दोष आदि दूर हो जाते हैं. आइये जानते हैं विख्यात ज्योतिष पंडित सुरेश श्रीमाली से फिटकरी से जुड़े उपायों के बारे में.
आर्थिक संकट दूर करने के लिए: अगर आप धन संबंधी परेशानी से जूझ रहे हैं तो एक काले रंग के कपड़े में फिटकरी को बांधकर अपने घर के दरवाजे के आसपास छिपाकर रख दें. घर के साथ ही आप इसे दुकान या ऑफिस में भी रख सकते हैं. लेकिन शुक्रवार या सोमवार के दिन फिटकरी को बदलते रहें.
शुक्र दोष दूर करने के लिए: शुक्र ग्रह को सौंदर्य, एश्वर्य, सुख-समृद्धि, प्रेम और सुंदरता का कारक माना जाता है. कुंडली में शुक्र दोष होने से जीवन में इन सभी चीजों का अभाव रहता है. पंडित सुरेश श्रीमाली के अनुसार शुक्र को मजबूत करने के लिए शुक्रवार के दिन फिटकरी के पाने से स्नान करें.
कर्ज मुक्ति के लिए: कर्ज किसी अभिषाप से कम नहीं है. इससे मुक्ति के लिए बुधवार के दिन 5 छोटे टुकड़े फिटकरी और 6 नीले फूल को काले रंग के कपड़े में बांधकर अलमीरा या किसी गुप्त स्थान पर रखें. इसे आप लगातार 13 बुधवार कर सकते हैं. इससे कर्ज उतारने के मार्ग आपको मिलेंगे.
पंडित सुरेश श्रीमाली कर्ज मुक्ति के लिए फिटकरी से जुड़ा एक अन्य उपाय बताते हैं. 3 बुधवार तक एक पान के पत्ते पर थोड़ी फिटकरी और सिंदूर बांधकर किसी सुबह-शाम किसी पीपल पेड़ के पास दबा दीजिए. इसे भी कर्ज का बोझ उतारने में आसानी होती है.
नकारात्मकता को दूर करने के लिए: बाथरूप में एक कटोरी फिटकरी रखने से नकारात्मकता कम होती है. क्योंकि कपूर सारी नेगेटिव एनर्जी को खींच लेता है. लेकिन हर हफ्ते कपूर को बदलते रहें.
नजरदोष के लिए: अगर किसी को बुरी नजर लग गई हो तो फिटकरी को सिर से पांव तक सात बार वारकर इसे कपूर के साथ जला दीजिए. इससे बुरी नजर उतर जाती है.