Feng Shui Tips: घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाती हैं फेंगशुई की ये 5 चीजें
वास्तुशास्त्र की तरह ही फेंगशुई में भी सफलता और आर्थिक उन्नति के लिए कई उपाय बताए जाते हैं.फेंगशुई के आइटम अपने घर या काम करने वाली जगह पर रखने से इसके सकारात्मक प्रभाव मिलते हैं. फेंगशुई की कुछ चीजें धन और समृद्धि में सहायक मानी जाती हैं.
क्रिस्टल पिरामिड- फेंगशुई में क्रिस्टल पिरामिड घर में रखना बहुत शुभ माना गया है. माना जाता है कि ये घर से नकारात्मक शक्तियों को खत्म कर घर में सकारात्मक ऊर्जा को खींचता है. इसे घर की उत्तर-पूर्व दिशा या पूजा स्थान पर रखना शुभ माना गया है.
तीन सिक्के- घर के मुख्य दरवाजे पर तीन पुराने सिक्कों को लटकाना बहुत शुभ माना जाता है. इन सिक्कों को लाल रिबन में बांध कर मुख्य दरवाजे पर अंदर की तरफ लटकाना चाहिए. इससे घर में सुख-संपत्ति आती है.
बांस का पौधा- फेंगशुई के अनुसार जिस घर में बांस का पौधा होता है उस घर के सदस्यों के जीवन में सुख-समृद्धि और तरक्की आती है.
चीनी मेंढक- फेंगशुई में मेंढक को धन की देवी का प्रतीक माना जाता है. इस फेंगशुई मेंढक के तीन पैर होते हैं और मुंह में एक सिक्का दबा होता है. घर में इस मेंढक को रखने से घर में कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं होती है.
विंड चाइम- फेंगशुई में विंड चाइम को बहुत शुभ माना गया है. घर के मुख्य दरवाजे पर इसे लटकाने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा रहती है. इससे निकलने वाली मधुर आवाज घर से नकारात्मकता खत्म करती है.