Feng Shui Plants: घर को खुशियों से भर देते हैं ये फेंगशुई पौधे, नहीं रहती है कोई कमी
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज का प्रभाव उस घर के सदस्यों के जीवन पर जरूर पड़ता है. फेंगशुई में बताई गई कुछ चीजें घर में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं.
वास्तु शास्त्र की तरह फेंगशुई में भी पेड़-पौधों का खास महत्व होता है. इसके अनुसार कुछ पेड़-पौधे घर की ऊर्जा को सकारात्मक बनाते हैं. फेंगशुई के अनुसार घर में ये पेड़-पौधे लगाने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है.
मनी प्लांट- गशुई के मुताबिक घर के अंदर मनी प्लांट लगाने से घर में सुख-समृद्धि और धन आगमन बढ़ता है. माना जाता है कि ये प्लांट जितना फैलता है, उतना धन लाभ होता है. मनी प्लांट को हमेशा आग्नेय दिशा में लगाना चाहिए. इस पौधे से सकारात्मक ऊर्जा निकलती है.
स्नेक प्लांट- ह एक इनडोर प्लांट है. इसे घर या ऑफिस में लगाया जा सकता है. इसे लगाने से घर की सुंदरता बढ़ती है साथ ही ये घर में सकारात्मक ऊर्जा भी लेकर आता है. घर में स्नेक प्लांट लगाने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. ये पौधा मानसिक तनाव कम करता है और सुकून पहुंचाता है.
बैम्बू प्लांट- यह पौधा पर्यावरण को साफ रखता है. फेंगशुई के अनुसार घर में बैम्बू प्लांट रखने से भाग्य खुल जाता है. यह पौधा घर में सुख-समृद्धि लेकर आता है. इसे लगाने से घर के सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है. यह पौधा व्यापार में भी लाभ कराता है. बैम्बू प्लांट को लाल रंग के धागे से बांधकर रखने से धन वृद्धि की संभावना बढ़ती है.
जेड प्लांट- जेड प्लांट को क्रासुला भी कहा जाता है. फेंगशुई में इसे समृद्धि,सफलता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह पौधा घर के सदस्यों का भाग्य बढ़ाने का काम करता है. घर और ऑफिस में इसे लगाने से कार्यक्षमता बढ़ती है.