Father's Day 2025: फादर्स डे आज, जानें पिता का संबंध किस ग्रह से होता है?
हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है, जोकि इस बार 15 जून 2025 को है. यह दिन ऐसे पुरुषों को समर्पित होता है, जोकि पिता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह को एक विशेष उपाधि प्राप्त है. इसी तरह सूर्य का संबंध पिता से होता है. क्योंकि पिता के समान ही सूर्य जगत का पोषण करते हैं. ज्योतिष के अनुसार पिता से अच्छे और मजबूत संबंध बनाए रखने के लिए सूर्य ग्रह से जुड़े उपाय करने की सलाह दी जाती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पिता के साथ आपके संबंध कैसे हैं, इसका पता कुंडली में सूर्य की स्थिति से भी समझा जा सकता है.
कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने पर पिता-पुत्र के संबंधों में खटास आती है. साथ ही मान-सम्मान और यश की कमी भी होती है.
पिता के साथ जिनके संबंध अच्छे नहीं होते या जो लोग अपने पिता का सम्मान नहीं करते, उन्हे सूर्य की कृपा प्राप्त नहीं होती. जब कुंडली में सूर्य कमजोर होता है तो हड्डी में समस्या, अपयश की स्थिति, विटामिन डी की कमी, हृदय रोग और रोजगार आदि से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
पिता के साथ मजबूत संबंध बनाए रखने के लिए रविवार के दिन नहाने के बाद सूर्य देव को जल से अर्घ्य देना चाहिए. गुड़ का दान करना चाहिए. साथ ही इस दिन नमक, अदरक और मांसाहार चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.