Famous Temples In Delhi: दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानें विस्तार में, कौन सा मंदिर किस भगवान की आराधना के लिए फेमस है
दिल्ली की मश्हूर मंदिर में बहुत से मंदिर शामिल है, जिसमें सबसे पहले नाम आता है विश्न प्रिसद्ध अक्षरधाम मंदिर. लक्ष्मी-नारायण का ये प्रसिद्ध मंदिर दिल्ली के लक्ष्मी नगर के पास स्थित है.
दिल्ली के मश्हूर टेंपिल की लिस्ट में अगला नंबर आता है लोटस टेंपिल का, इस मंदिर को 1979 में बहाई संस्था द्वारा बनवाया गया था. वहीं लोटस टेंपल का आर्किटेक्सचर काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में स्थित ओपेरा हाउस की तरह दिखता है.
बिड़ला मंदिर दिल्ली में करोल बाग के पास स्थित लक्ष्मी नारायाण का ये मंदिर भव्य और खूबसूरत है. इसका निर्माण देखते ही बनता है.
इस्कॉन मंदिर दिल्ली के हिल्स पर स्थित है. ये मंदिर सॉउथ दिल्ली में स्थित है. ये मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है.
कालकाजी मंदिर दिल्ली के कालकाजी में स्थित है. यह एक मनोकामना सिद्ध पीठ है. जहां मां दुर्गा की आराधना की जाती है.