Vinayak Chaturthi 2024: आज फाल्गुन विनायक चतुर्थी, जानें पूजा मुहूर्त, उपाय
फाल्गुन विनायक चतुर्थी पर गणपति की पूजा 13 मार्च 2024 को सुबह 11.19 से दोपहर 01.52 तक की जाएगी.
आज विनायक चतुर्थी पर 'प्रथमं वक्रतुंडच एकदंतं द्वितीयकम। तृतीयं कृष्णं पिङा्क्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम।।' इस मंत्र का 5 माला जाप करते हुए गणेश जी को सिंदूर अर्पित करें. मान्यता है इससे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.
आर्थिक संकट से मुक्ति पाने के लिए आज पाल्गुन विनायक चतुर्थी पर पान का पत्ता लेकर केसर की मदद से उस पर 'श्री' लिखें और भगवान श्री गणेश की पूजा के समय उन्हें अर्पित करें. इस पत्ते को तिजोरी में रख दें. मान्यता है इससे धन संबंधी समस्या खत्म होती है.
'नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम। एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम।।' - आज फाल्गुन विनायक चतुर्थी पर इस मंत्र का जाप करते हुए गणपति को प्रणाम करें. कहते हैं शत्रु परेशान नहीं करते, ग्रह दोष भी खत्म होता है.
पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही है, विवाह होता रहता है तो आज फाल्गुन विनायक चतुर्थी पर कपूर का दीपक जलाएं और गणपति जी को मोदक का भोग लगाएं. इससे दांपत्य जीवन सुखमय होता है.
सुयोग्य जीवनसाथी पाने की कामना की पूर्ति के लिए आज विनायक चतुर्थी पर ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा। इस मंत्र का जाप करते हुए हवन करें. मान्यता है इससे मनइच्छा पार्टनर मिलता है.