Dreaming of Durga Maa: नवरात्रि में सपने में दिखाई दें मां दुर्गा तो मिलते हैं भविष्य के ये संकेत
स्वप्नशास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. इन सपनों को हमारे भविष्य से भी जोड़ कर देखा जाता है. ये सपने अच्छे दिनों से लेकर भविष्य की आने वाली विपदाओं तक के बारे में जानकारी देते हैं. सपने में देवी-देवताओं को देखने का भी एक खास मतलब है.
सपने में देवी दुर्गा का दिखना अत्यंत शुभ होता है. खासतौर से अगर यह सपना आपको नवरात्रि के दिनों में आता है तो इसका मतलब है कि माता रानी आपसे प्रसन्न हैं और आप पर उनकी कृपा बरसने वाली है.
स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर देवी मां लाल रंग के वस्त्रों में मुस्कुराती हुई दिखें तो समझ लें कि आपकी जिंदगी में कुछ अच्छा बदलाव होने वाला है. यह बदलाव जीवन के किसी भी क्षेत्र में हो सकता है.
इस दौरान अविवाहितों की शादी हो सकती है, विवाहितों को संतान सुख मिल सकता है या फिर बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है. माता रानी की कृपा से आपके जीवन में सकारात्मकता आने वाली
देवी दुर्गा शेर पर सवार दिखें और शेर दहाड़ रहा हो तो ये सपना आने वाली कुछ समस्याओं की ओर इशारा करता है. ऐसा स्वप्न आने पर देवी दुर्गा की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करना चाहिए.
सपने में मां दुर्गा की मूर्ति देखना बहुत ही सुखद सपना माना जाता है. यह सपना संकेत देता है कि जल्द ही आपके जीवन की सारी परेशानियां दूर होने वाली हैं. यह सपना मानसिक शांति देता है.
सपने में मां दुर्गा का मंदिर देखना और वहां पूजा करना भी बेहद शुभ माना गया है. यह सपना बताता है कि आपकी कोई मनोकामना शीघ्र पूरी होने वाली है.