Dream Interpretation: सपने में श्रीकृष्ण को गीता उपदेश देते देखने का क्या मतलब है ?
सपने में श्रीकृष्ण युद्ध भूमि में नजर आए तो ये शुभ नहीं माना जाता. इसका अरथ है आप पर कोई विपदा आने वाली है, ऐसे में अपने व्यवहार, विचार और वाणी पर ध्यान दें.
जन्माष्टमी या उससे पहले अगर सपने में श्रीकृष्ण माखन खाते हुए दिखाई दें तो मान्यता अनुसार इसका अर्थ है कि आपको जल्द धन-धान्य की प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक सुख मिलेगा.
राधा संग श्रीकृष्ण सपने में दिखाई दें तो ये शुभ माना गया है. ये संकेत होता है कि जल्द ही आपके जीवन में किसी खास की एंट्री होने वाली है. लव या वैवाहिक जीवन में सुख में वृद्धि होगी.
सपने में श्रीकृष्ण गीता के उपदेश देते हुए नजर आएं तो समझ लें कि आप किसी गलत रास्ते पर हैं और आपको संभल जाना चाहिए. जल्द ही सत कर्म के मार्ग पर आ जाएं, इसे एक चेतावनी के रूप में भी देखा जाता है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति सपने में मुरली मोहन को बांसुरी बजाते देखता है, तो ऐसा सपना आने वाले समय में तरक्की और धन लाभ की ओर इशारा करता है.