Diwali 2024: दरिद्रता को दूर करने के लिए दिवाली की रात क्या करने से लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है
दीपावली की रात पांच सुपारी, पांच हल्दी की गांठ, पांच कौड़ी और पांच गोमती चक्र को लेकर उनको लाल कपड़े में बांध लें और लक्ष्मी पूजन स्थल पर रख दें. अब इन्हें घर में तिजोरी में रख दें. मान्यता है इससे धन की कमी दूर होती है
दीपावली में नया दीया और घी का दीया जलाना सबसे अच्छा माना जाता है. घर की उत्तर दिशा में दीया जलाने से धन आगमन होता है. मां लक्ष्मी इस दिशा से घर में पधारती हैं.
दिवाली के दिन एक कांस्य या ताम्र कलश में जल भर लें और उसमें कुछ आम या अशोक के पत्ते डालकर उसके मुख पर नारियल रख दें. फिर कलश पर रोली से स्वास्तिक का चिन्ह बनाकर उसके गले पर मौली बांध दें और लक्ष्मी पूजन के स्थान पर रख दें. ऐसा करने से घर में नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. दरिद्रता का नाश होता है.
दिवाली की रात 12 बजे श्रीसूक्त, लक्ष्मी चालीसा, कनकधारा स्तोत्र में से कोई भी पाठ जरुर करें. मान्यता है इस समय माता लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण करती हैं और देखती हैं कौन उनकी आराधना कर रहा है. पूजन करने वालों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के दौरान नौ मुखी घी का दीपक लगाएं, इससे धन लाभ के योग बनते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
दिवाली की रात मिट्टी के नए दीपक में गाय के घी का दीप प्रज्वलित कर देवालय में जरुर रखना चाहिए. इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है.