Diwali 2024: दिवाली पर किस शंख की पूजा करने से बरसती है धन की देवी लक्ष्मी जी कृपा
दिवाली पर लक्ष्मी पूजन में दक्षिणावर्ती शंख को जरूर शामिल करें. दक्षिणावर्ती शंख माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. मां लक्ष्मी, विष्णु जी और दुर्गा जी के हाथों में जो शंख है वो दक्षिणावर्ती शंख कहलाता है.
दक्षिणावर्ती शंख की उत्पत्ति मां लक्ष्मी की तरह समुद्र मंथन से हुई है, जिस शंख का मुंह दक्षिण भाग की ओर खुलता है उसे दक्षिणावर्ती शंख कहते हैं.
दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन के दौरान दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर एक पात्र में इसे रखें. विधिवत सभी पूजन सामग्री चढ़ाएं. इस दिन दक्षिणावर्ती शंख को बजाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
लक्ष्मी पूजन के बाद दक्षिणावर्ती शंख को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी या ऐसे पवित्र स्थान पर रखें जहां किसी की नजर न पड़ती हो. इस शंख के घर में होने से बरकत और समृद्धि बनी रहती है.
वास्तु दोष को दुरुस्त करने में दक्षिणावर्ती शंख की अहम भूमिका है. इसके प्रभाव से गृहक्लेश, गंभीर बीमारियां, आर्थिक संकट से छुटकारा मिलता है.
दक्षिणावर्ती शंख के प्रभाव से बलशाली शत्रु भी शांत हो जाता है और जातक को कभी हानि नहीं पहुंचाता. भय, चोरी, दुर्घटना से भी यह रक्षा करता है. image 6