Diwali 2023: दिवाली की सफाई में इन चीजों को घर से बाहर कर दें, मां लक्ष्मी को नहीं है पसंद
दिवाली 12 नवंबर 2023 को है. दिवाली आने से कुछ दिन पहले ही घरो में साफ सफाई शुरू हो जाती है. मां लक्ष्मी को स्वच्छता पसंद है ऐसे में सफाई के वक्त पुराने फटे जूते, चप्पल, कपड़े घर से बाहर कर दें. फटे हुई पुरानी चीजें दुर्भाग्य लाती हैं.
घर की दीवारें खराब हो रही है, इनमें सीलन या दरार आ रही है तो उसे दुरुस्त करा लें. वास्तु के अनुसार घर की दीवारों में दरार अशुभ माना जाता है. ये घर-परिवार में वाद-विवाद का संकेत देता है. दिवाली पर घर में सभी चीजों को व्यवस्थित करना जरूरी है तभी मां लक्ष्मी घर में पधारती हैं.
दिवाली अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व है. ऐसे में रौशनी के इस त्योहार में घर का कोई भी कोना अंधकार में नहीं रहना चाहिए. इसके घर की टाइट, ब्लब खराब हैं तो उन्हें भी ठीक करवा लें. दिवाली पर अंधेरा होने से देवी लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
घर में टूटे बर्तन नकारात्मकता लाते हैं. इसलिए दिवाली की सफाई में टूटा कांच, टूटे स्टील, तांबे या पीतल के बर्तन को घर से बाहर कर दें. टूटे बर्तन मां लक्ष्मी को पसंद नहीं इससे बरकत चली जाती है.
घड़ी का बंद होना वास्तु के अनुसार अशुभ माना गया है. ऐसे में दिवाली की सफाई के दौरान कोई भी पुरानी बंद घड़ी मिले तो उसे हटा लें, क्योंकि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.