Dhanteras 2024 Upay: धनतेरस के दिन पानी में क्या डालकर नहाना चाहिए?
धनतेरस के दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है. आज मंगलवार 29 अक्टूबर को धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन मां लक्ष्मी की पूजा और खरीदारी करने का महत्व है. अगर आप जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इसके लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं, जिसे आज जरूर करें.
भविष्यवक्ता और कुंडली विशेषज्ञ डॉ अनीष व्यास बताते हैं कि धनतेरस के दिन स्नान करने वाले पानी में कुछ चीजों को मिलाकर नहाने से बहुत लाभ होता है. इस उपाय को करने से कुंडली के समस्त ग्रह दोष दूर होते हैं और जीवन में खुशहाली आती है. जानें धनतेरस पर नहाने के पानी में क्या मिलाएं.
गंगाजल: नहाने के पानी में आज धनतेरस के दिन थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर स्नान करें. गंगाजल मिलाकर स्नान करने से काया पवित्र होती है और मां लक्ष्मी का आशीष प्राप्त होता है.
हल्दी: नहाने के पानी चुटकीभर हल्दी मिलाकर स्नान करें. ऐसा करने से गुरु दोष खत्म होगा. साथ ही जल में हल्दी मिलाकर स्नान करने से त्वचा को भी लाभ होता है.
कपूर: कपूर की 2-3 टिकिया नहाने के पानी में मिलाएं और फिर इससे स्नान करें. ऐसा करने से सारी नकारात्मकता दूर होती है और जीवन में खुशहाली का आगमन होता है.
नमक: नमक में भी नकारात्मकता को दूर करने की शक्ति होती है. इसलिए धनतेरस के दिन नहाने के पानी में चुटकीभर नमक मिलाकर स्नान कर सकते हैं. ऐसा करने से सारी नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी.