Dhanteras 2023 Shopping Time: धनतेरस पर इस शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना-चांदी और ये 5 खास चीजें, सालभर प्रसन्न रहेंगी लक्ष्मी जी
धनतेरस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाई जाती है. इस दिन आयुर्वेद के पिता भगवान धनवंतरी, कुबेर देव और मां लक्ष्मी की पूजा के लिए 10 नवंबर 2023 को शाम 05.47 से रात 07.43 तक शुभ मुहूर्त है.
धनतेरस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाई जाती है. इस दिन आयुर्वेद के पिता भगवान धनवंतरी, कुबेर देव और मां लक्ष्मी की पूजा के लिए 10 नवंबर 2023 को शाम 05.47 से रात 07.43 तक शुभ मुहूर्त है.
धनतेरस पर शॉपिंग के लिए 10 नवंबर 2023 को दोपहर 12.35 से अगले दिन 11 नवंबर को दोपहर 01.57 मिनट तक खरीदारी का शुभ मुहूर्त है. इन दो दिनों में सोना-चांदी के अलावा बर्तन, कुबेर यंत्र, पीतल का हाथी और विशेषकर झाड़ू जरुर खरीदें. मान्यता है इस दिन झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी सालभर मेहरबान रहती हैं.
धनतेरस के दिन अगर आप कोई कीमती वस्तु नहीं खरीद पा रहे हैं तो साबुत धनिया जरुर घर लाना चाहिए, इसे गमले में बो दें. मान्यता है इससे धन की कभी कमी नहीं होती. साथ ही गोमती चक्र भी खरीदें, इससे लक्ष्मी जी का वास होता है.
धनतेरस की शाम घर के मुख्य द्वार पर या आंगन में यम के नाम दीप जलाए जाते हैं, इससे अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है, यमराज की यातनाएं नहीं सेहनी पड़ती. इसलिए इस दिन को यम दीपम भी कहते हैं. यम दीपम के लिए साम 05.30 से शाम 06.49 मिनट तक शुभ मुहूर्त.