Cow Ghee: पूजा में गाय के घी का इस्तेमाल क्यों करते हैं, कौन सी गाय का घी होता है सबसे शुद्ध
हिंदू धर्म में पूजा पाठ का बहुत महत्व है. हिंदू धर्म में पूजा -पाठ के समय घी का प्रयोग किया जाता है. सनातन धर्म में पूजा में गाय के घी का प्रयोग शुभ माना गया है.
गाय को हिंदू धर्म में माता का दर्जा प्राप्त है. इसीलिए गौऊ माता के दूध से बना घी ही सबसे शुद्ध और पवित्र माना गया है. इसीलिए उससे बना हुआ घी सबसे पवित्र माना गया है.
आयुर्वेद में देसी गाय के घी को अमृत माना गया है. हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ के लिए गाय के दूध से बना घी का इस्तेमाल किया जाता है. भैंस के दूध से बना घी इस्तेमाल करने की मनाही है.
शास्त्रों में माना गया है कि दीपक जलाने के लिए तेल से ज़्यादा घी को सात्विक माना गया है. घी से बने दीपक से वातावरण में सात्विक तरंगें पैदा होती हैं और वातावरण पवित्र रहता है.
गिर गाय से निकाला गया घी सबसे महंगा माना जाता है. इसीलिए अगर पूजा के दौरान आप किसी भी देसी गाय के घी का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए उत्तम रहेगा. देसी गाय की हर वस्तु चाहे वह दूध, घी, गोबर या मूत्र अमृत माने गए है.