Christmas 2025: इन 5 देशों में क्रिसमस मनाने की अजब-गजब परंपरा, नहीं जानते होंगे आप
पूरी दुनिया में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जाता है, हालांकि अलग-अलग देशों के सेलिब्रेशन का तरीका अलग है, कहीं क्रिसमस पर हलवा बनता है तो कहीं बच्चों पर केक या चॉकलेट की बजाय कोयला दिया जाता है.
इंगलैंड - क्रिसमस पर बच्चों को सेंटा या करीबी लोग केक, चॉकलेट देते हैं लेकिन इंग्लैंड में शरारती बच्चों को क्रिसमस पर स्टॉकिंग्स(मौजे) में कोयला दिया जाता है.
चेक रिपब्लिक - यहां क्रिसमस मनाने का तरीका बहुत यूनिक है. यहां कि अविवाहित महिलाएं शादी की इच्छा से क्रिसमस के दिन अपने कंधे पर जूता फेंकती हैं. अगर जूते की उंगलियां दरवाजे की ओर घूमी तो माना जाता है कि उनकी शादी जल्द होगी.
स्विट्ज़रलैंड - यहां में क्रिसमस के दिन जुलूस निकाला जाता है. इस दिन लोग काऊ बेल्स पहनकर परेड में भाग लेते हैं. इस दौरान लोग शोर मचाते हैं. कहा जाता है कि ऐसा करने से बुरी आत्मा दूर रहती है.
ग्रीस - ग्रीक में 25 दिसंबर से 6 जनवरी तक 12 दिनों के लिए यहां की लुप्त हुई कालीकंतजरोइ नाम की दुष्ट गोबलिन की जाति के लोग धरती पर आ जाते हैं. इन दिनों में ये एक बार क्रॉस और होली बेसिल को पवित्र पानी से धोकर घर में उसी पानी का छिड़काव करते हैं.
बेल्जियम - क्रिसमस में तरह तरह की मिठाई बनाई जाती है लेकिन बेल्जियम में इस दिन खास पाव रोटी (पीटा) तैयार की जाती है। इस पाव रोटी को पीटा कहते हैं. इसमें सिक्के रखकर पकाते हैं. जिसको रोटी में सिक्का मिलता है उसे बहुत लकी माना जाता है.