Chor Panchak 2025: साल 2025 का पहला चोर पंचक कल, भूलकर भी न करें ये काम, धन हानि के योग
3 जनवरी 2025 से चोर पंचक लग रहे हैं. चोर पंचक में पैसों का लेन-देन करने से बचना चाहिए, इसमें धन हानि की संभावनाएं होती है.
चोर पंचक 3 जनवरी 2025 को सुबह 10.47 मिनट पर शुरू होंगे और 7 जनवरी को शाम 05.50 मिनट पर इसकी समाप्ति होगी.
चोर पंचक में व्यापार या बिजनेस से जुड़ी कोई डील नहीं करना चाहिए. इस दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए.
चोर पंचक में विवाह करना, उपनयन संस्कार, नए वस्त्र खरीदना, नया निवेश करना आदि भूल कर भी नहीं करने चाहिए. ऐसा करने पर नुकसान की आशंका बनी रहती है.
पंचक के अंतर्गत धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तरा भाद्रपद, पूर्वा भाद्रपद व रेवती नक्षत्र आते हैं. जनवरी का पहला पंचक धनिष्ठा नक्षत्र में लग रहा है. धनिष्ठा नक्षत्र में अग्नि का भय रहता है.
गरुड़ पुराण के अनुसार अगर पंचक में किसी की मृत्यु हो जाए तो उसमें सावधानी बरतना चाहिए. दाह संस्कार में 5 पुतलों को जरुर जलाना चाहिए, इससे दोष नहीं लगता.