Chhath Puja 2024 Date: साल 2024 में कब मनाया जाएगा छठ का महापर्व
एबीपी लाइव | 20 Nov 2023 01:33 PM (IST)
1
साल 2024 में छठ का पर्व 5 नवंबर से शुरु होगा. जो अगले 4 दिन तक चलेगा. यानि 5 नवंबर से शुरु होकर 8 नवंबर छठ का समापन होगा.
2
इसमें 05 नवंबर को नहाय-खाय होगा, वहीं 06 नवंबर को खरना और 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा वहीं 8 नवंबर को उषा अर्घ्य के साथ छठ पर् व का समापन होगा.
3
छठ का पर्व कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की छठी तिथि मनाया जाता है. ये पर्व दिवाली के 6 दिन बाद पड़ता है. इस पर्व में सूर्य देव और छठी मैइया की आराधना की जाता है.
4
साल 2024 में संध्या अर्घ्य का समय रहेगा शाम 5.31 मिनट वहीं 8 नवंबर को उषा अर्घ्य का समय रहेगा 6.38 मिनट.
5
छठ के इस महापर्व पर हर दिन का अपना अलग महत्व है. जिसमें नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य शामिल है.