Chhath Puja 2023: छठी मइया किसी पत्नी हैं, जानें छठी मइया से जुड़ी रोचक जानकारी
छठ मैईया के आराधना छठ महापर्व में की जाती है. छठी मैईया कौन हैं, कौन हैं उनके पिता, कौन हैं उनके पति जानें छठ मैईया के बारे में.
छठी मैया ब्रह्मा जी की मानस पुत्री हैं. मानस पुत्री का अर्थ है तो पुत्र या पुत्री मन की इच्छा से हो उसे मानस पुत्र या पुत्री कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना के दौरान अपने आप को दो भागों में विभाजित किया था.
इन दो भागों में एक भाग पुरुष एक रूप में और दूसरा प्रकृति के रूप में था. जिस भाग में प्रकृति थी उस भाग को 6 हिस्सों में बाटा था. इसमें से एक मातृ देवी थीं जिहें देवसेना के नाम से भी जाना जाता है. यही देव सेना छठी माता के नाम से पूजी जाती हैं.
वहीं छठी मैईया के पति पुराणों के अनुसार, कार्तिकेय है. भगवान शिव जी और माता पार्वती के पुत्र कार्तिकेय छठी माता के अर्धांग हैं.
इसी वजह से कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि तक इनकी पूजा होती है. जिसे हम छठ पूजा के नाम से जानते हैं.
वहीं सूर्य और छठी मैया को त्योहार की देवी के रुप में पूजा जाता है. भगवान सूर्य की बहन हैं छठी देवी जिनको प्रकृति के छठे रुप में पूजते हैं.