Chhath Puja 2023: छठ पूजा में न करें ये गलतियां, जान लें इससे जुड़े जरूरी नियम तभी सफल होगी पूजा
आज 18 नवंबर को खरना मनाया जा रहा है. यह छठ पूजा का दूसरा दिन है. छठ पूजा का व्रत काफी कठिन होता है और इससे जुड़े नियम बहुत सख्त माने जाते हैं. इन नियमों का पालन करने पर ही छठ पूजा सफल मानी जाती है.
छठ पूजा में साफ-सफाई का बहुत ख्याल रखा जाता है. छठ पूजा के समय प्रसाद में इस्तेमाल होने वाले सभी चीजों को अच्छे से साफ करना चाहिए. जो लोग प्रसाद तैयार करते हैं, उन्हें भी सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए.
छठ का प्रसाद हमेशा नए चूल्हे पर बनाया जाता है. खरना के प्रसाद के लिए नए चूल्हे का प्रयोग करना चाहिए. चूल्हा ऐसा होना चाहिए जिसे रोज लीपा जा सके.
अगर आप छठ में गैस स्टोव का प्रयोग करते हैं, तो नए स्टोव का प्रयोग करना चाहिए. इसे हर साल केवल छठ के दिन ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. छठ पूजा में पहले इस्तेमाल किए गए चूल्हे का दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
छठ पूजा के लिए स्टील या शीशे के बर्तन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसमें बांस से बने सूप और टोकरी का ही इस्तेमाल करना चाहिए. पूजा का सारा प्रसाद शुद्ध घी में ही बनाया जाना चाहिए.
छठ पूजा का प्रसाद बहुत पवित्र होता है. इसे बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह जूठा ना हो जाए. जो लोग प्रसाद बना रहे हो उन्हें नहाकर साफ कपड़े पहनना चाहिए. प्रसाद बनाने वाली जगह पूरी तरह स्वच्छ होनी चाहिए.
छठ पूजा में व्रती का बिस्तर पर सोना वर्जित माना जाता है. व्रत करने वाले व्यक्ति को छठ महापर्व के चारों दिन जमीन पर चटाई बिछाकर सोना चाहिए.