Chandra Grahan 2022: यह चंद्रग्रहण है विनाशकारी, इन राशियों पर होगा अशुभ प्रभाव
यह आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा जो कि मेष राशि पर लगेगा. इसका सूतक काल भारत में मान्य होगा. भारत में यह ग्रहण 5 : 32 PM से शुरू होगा और 6 : 18 PM पर खत्म हो जाएगा.
कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण सबसे ज्यादा अशुभ प्रभाव वृष, मिथुन, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों पर पड़ेगा. इस लिए इन्हें अधिक सावधान रहने की जरूरत है.
इस चंद्र ग्रहण के प्रभाव से वृष, मिथुन, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को सेहत, आर्थिक, करियर और कारोबार के मोर्चे पर नुकसान उठाना पड़ सकता है.
8 नवंबर 2022 का चंद्र ग्रहण मेष और भरणी नक्षत्र में लगेगा. उस दिन मेष राशि का स्वामी मंगल तीसरे भाव में वक्री स्थिति में होगा तथा राहु की स्थिति चंद्रमा के साथ होगी, लेकिन सूर्य भी केतु, शुक्र और बुध के साथ रहेगा और शनि इन सभी ग्रहों की नजर रखेगा. यह अशुभ दायक होगा.
साल 2022 का आखिरी और दूसरा चंद्रग्रहण भारत समेत दक्षिणी/पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, पेसिफिक, अटलांटिक और हिंद महासागर में नजर आयेगा