Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि में मां दुर्गा को चढ़ाएं ये 4 फूल, हर मनोकामना होगी पूर्ण
नवरात्रि का समय बहुत शुभ और पावन होता है. इस दौरान मां सेवा और मां को प्रसन्न करने के लिए हम वो हर काम करते हैं जो मां को पसंद हो.
नवरात्रि में मां दुर्गा को उनके पसंदीदा फूल चढ़ाने चाहिए. आइये जानते हैं कौन से हैं वो चार फूल जिनको चढ़ाने से मां भगवती प्रसन्न होती हैं.
मां दुर्गा को गुड़हल का फूल बहुत पसंद हैं. अगर आप मां को गुड़हल का फूल अर्पित करते हैं तो भक्तों पर मां की असीम कृपा बनी रहती है. इस फूल से मां आपके बुध और केतु के दोष को दूर करती हैं.
मां दुर्गा को कमल का फूल चढ़ाते हैं तो मां का आशीर्वाद सैदाव आपके ऊपर बना रहता है. कमल का फूल चढ़ाने से आपको जॉब में सफलता मिलती है और आपका घर परिवार बढ़ता है.
मां दुर्गा को चमेली का फूल अर्पित करते हैं तो जिंदगी में रोगों से मुक्ति मिलती. अगर आप किसी भी तरह के रोग से परेशान हैं तो आप मां आपको रोग मुक्त करा सकती हैं. साथ ही चमेली का फूल चढ़ाने से शुभ और मांगलिक कार्य पूरे होते.
मां दुर्गा को गुलदाउदी का फूल अर्पित करने से आर्थिक समस्याओं का अंत होता है, अगर आपके ऊपर कोई कर्जा चल रहा होता है तो वो भी समाप्त होता है. आप धनवान बनते हैं