Budh Shukra Gochar: इन राशियों की खुलने वाली है किस्मत, बुध और शुक्र देने जा रहे हैं शुभ परिणाम
Shukra Gochar 2022 in Scorpio: पंचांग के मुताबिक शुक्र 11 नवंबर 2022 को तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके हैं. ज्योतिष में शुक्र को भोग विलास, प्रेम, रोमांस, सुख समृद्धि का कारक ग्रह माना जाता है.
बुध गोचर 2022 (Budh Gochar 2022): पंचांग के अनुसार, बुध ग्रह 13 नवंबर 2022 को रात्रि 09:19 PM पर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके हैं ये यहां पर 3 दिसंबर 2022 तक विराजमान रहेंगे.
लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण: वृश्चिक राशि में शुक्र और बुध के एक साथ होने से समृद्धिदायक लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हुआ है. इससे इन राशियों को शुभ परिणाम मिलेगा.
कर्क राशि: इस दौरान ये अपनी बुद्धि, विवेक और ज्ञान से खूब फायदा कमाएंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं और नौकरी में सफलता मिलेगी. आर्थिक पक्ष और लव लाइफ बेहतर रहेगा.
मकर राशि: धन वृद्धि के योग बने हैं. कोई बड़ी मनोकामना अचानक से पूरी हो सकती है. व्यापार में तेजी आयेगी. इनकम में इजाफा होगा.
मीन राशि: इस समय उम्मीद से अधिक लाभ होने के योग हैं. मांगलिक कार्य हो सकता है. यात्रा के योग बने हुए हैं. संतान से सुखद समाचार मिलेगा.
वृश्चिक राशि: इस दौरान इस राशि में लक्ष्मी नारायण योग और बुधादित्य योग का निर्माण होगा. इससे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में शुभ और लाभदायक परिणाम मिलेगा. कारोबार में उन्नति भी होगी.
वृष राशि: इन्हें कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे. साझेदारी के व्यापार में लाभ होगा. पारिवारिक जीवन बहुत अच्छा रहेगा.