Budh Grah Upay: बुध की अशुभता से उन्नति और तरक्की में लग जाता है ब्रेक, तुरंत कर लें ये 5 उपाय
अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो इन ज्योतिष उपायों को जरूर करें. इन उपायों की सहायता से कुंडली में बुध ग्रह के दोष और प्रतिकूल प्रभावों को कम किया जा सकता है.
दान: कुंडली में बुध को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन गरीब और जरूरतमंदों को हरी मूंग की दाल, हरी सब्जियां, हरे वस्त्र आदि का दान करें. इससे बुध मजबूत होते हैं और जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो जाती है.
तुलसी पौधा लगाएं: बुध ग्रह की अशुभता को दूर करने के लिए बुधवार के दिन घर पर तुलसी का पौधा लगाएं और नियमित रूप से इसकी पूजा करें. साथ ही बुधवार के दिन पेड़-पौधों का दान करने या किसी को उपहार स्वरूप भेंट करने से भी बुध ग्रह की कृपा प्राप्त होती है.
गणेश पूजा: बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन व्रत रखें और भगवान गणेश की पूजा करें. भगवान को पूजा में मूंग के लड्डुओं का भोग लगाएं. इस उपाय से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है और साथ ही भगवान गणेश का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
पन्ना रत्न: बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए आप ज्योतिषी की सलाह पर रत्न भी धारण कर सकते हैं. बुध ग्रह का रत्न पन्ना है. इसे पहनने से बुध का शुभ प्रभाव बढ़ता है.
मंत्र जाप: बुध ग्रह की मजबूती के लिए बुधवार के दिन इन मंत्रों का जाप करें. ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः ॐ बुं बुधाय नमः ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः