Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत फरवरी में कब है, इसकी सही डेट व महत्व जान लें
इस साल 25 फरवरी 2025 को भौम प्रदोष व्रत है. मंगलवार के दिन पड़ रहा ये फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत होगा. भौम प्रदोष व्रत करने वालों को शिव और हनुमान जी दोनों की कृपा मिलती है.
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 25 फरवरी 2025 को दोपहर 12.47 पर शुरू होगी और अगले दिन 26 फरवरी 2025 को सुबह 11.08 पर समाप्त होगी. शिव पूजा के लिए इस दिन शाम 6.18 से रात 8.49 के बीच किया जाएगा. ये प्रदोष काल होगा.
कर्ज, दरिद्रता, दुख से मुक्ति के लिए मंगलवार को पड़ने वाला भौम प्रदोष व्रत बहुत महत्वपूर्ण है. कुंडली में मांगलिक दोष से पीड़ित हैं, विवाह में दिक्कतें आ रही हैं तो ये व्रत जरुर करें.image 3
भौम प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल चढ़ाकर 11 बार शिव चालीसा और फिर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. ज्योतषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार ये उपाय व्यक्ति के धन के रास्ते खोलता है कर्ज से मुक्ति मिलती है.
भौम प्रदोष व्रत के दिन रेशमी कपड़ों से भगवान शिव के मण्डप बनाएं. इसके बाद आटे और हल्दी से स्वास्तिक बनाएं. शिवलिंग को स्थापित कर बेलपत्र, भांग, धतूरा, मदार पुष्प, पंचगव्य से पूजा करें. कहते हैं इससे पति-पत्नी के बीच की दूरियां खत्म होती हैं. विचार एकमत होते हैं, प्यार बढ़ता है.
अगर आपकी संतान के जीवन में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है तो भौम प्रदोष व्रत के दिन आपको मंगल के इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए. मंत्र इस प्रकार है 'ॐ भूमि पुत्राय नमः मान्यता है इससे संतान की तमाम परेशानी दूर होती है.