Bhaum Pradosh Vrat 2024: भौम प्रदोष व्रत में राशि अनुसार इन चीजों का करें दान, खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले
ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष के भौम प्रदोष व्रत वाले दिन मेष राशि के जातकों को गुड़, मूंगफली, सत्तू और चिक्की का दान करना चाहिए, इससे मंगल दोष के खत्म होता है.
वृषभ राशि वाले भौम प्रदोष व्रत के दिन आम, सत्तू, घी, दूध, दही दान करें. ये आपकी उन्नति में आ रही बाधाओं को दूर करेगा. ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी.
मिथुन राशि वालों को भौम प्रदोष व्रत पर बैल को चारा खिलाना चाहिए, साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें, अकाल मृत्यु, शत्रु का भय नहीं रहेगा.
कर्क राशि के लोगों को इस दिन राहगीरों को जलजीरा, ठंडा पानी, लस्सी आदि का वितरण करना चाहिए. इससे जीवन में खुशहाली आती है. ग्रह दोष परेशान नहीं करते.
सिंह राशि के जातकों को भौम प्रदोष व्रत पर शहद, केला, तिल, सेब का दान करना चाहिए. मान्यता है इससे छात्रों को करियर में लाभ मिलता है.
कन्या राशि वाले इस दिन सुहागिनों को हरी वस्तु जैसे चूड़ी, हरी साड़ी, मेहंदी का दान करें. बेलपत्र का पौधा मंदिर में लगाएं. इससे शिव कृपा सदा बनी रहती है.
तुला राशि के जातकों को ज्येष्ठ भौम प्रदोष व्रत पर शक्कर, आमपना, सत्तू वितरण करना चाहिए. ये उपाय संतान सुख के रास्ते सुलभ करता है. पितर प्रसन्न रहते हैं.
भौम प्रदोष व्रत पर मांगलिक दोष से मुक्ति पाने के लिए वृश्चिक राशि वाले लाल रंग के फल, फूल, वस्त्र का दान करें, सुहागिनों को सुहाग सामग्री बांटें.
धनु राशि वाले इस दिन जल से भरे हुए नारियल का दान जरूर करें. इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. सुख-शांति स्थापित होती है.
मकर राशि के लोग इस दिन उड़द, तिल के लड्डू का दान करें. इससे शनि देव की कृपा बरसती है. शिव जी खुश होते हैं.
कुंभ राशि के जातकों को भौम प्रदोष व्रत पर जूते-चप्पल , छाता का दान करें. ये उपाय तरक्की के रास्ते खोलेगा.
मीन राशि के जातकों प्रदोष व्रत पर पीले रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए . साथ ही पीले रंग के फल और बेसन के लड्डू लोगों को बांटें.