एक्सप्लोरर
Bhaum Pradosh Vrat 2023: भौम प्रदोष व्रत दिलाएगा मांगलिक दोष से मुक्ति, बस करें बूंदी का ये उपाय
Bhaum Pradosh Vrat 2023: भाद्रपद का प्रदोष व्रत 12 सितंबर 2023 को है. ये साल 2023 का पहला और आखिरी भौम प्रदोष व्रत होगा. मंगल दोष, कर्ज से मुक्ति पाने के लिए इस दिन कुछ खास उपाय करना शुभ माना गया है.
भाद्रपद भौम प्रदोष व्रत 2023
1/5

पंचांग के अनुसार जब त्रयोदशी तिथि मंगलवार के दिन पड़ती है तो उसे भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. मान्यता है भौम प्रदोष वाले दिन शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल चढ़ाकर 11 बार शिव चालीसा और फिर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.
2/5

भौम प्रदोष व्रत वाले दिन मंगलदेव के 21 नामों का जाप करने से मंगल दोष शांत होता है. जिन लोगों के विवाह में अड़चने आ रही है वो दूर होती है. शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
3/5

मान्यता है कि भौम प्रदोष वाले दिन सुबह गाय को मीठी रोटी खिलाने से पति को दीर्धायु का वरदान मिलता है. बजरंगबली और शिव स्वंय पति की हर संकट से रक्षा करते हैं.
4/5

भाद्रपद माह के भौम प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र और हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं. संभव हो तो ये बूंदी का प्रसाद बंदरों को खिलाएं, नहीं तो गरीबों में बांट दें. मान्यता है इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.
5/5

बजरंगबली शिव जी के रुद्रावतार हैं. ऐसे में भाद्रपद के भौम प्रदोष व्रत वाले दिन ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करें, इससे धन आगमन का रास्ता खुलेगा. धन में वृद्धि होगी.
Published at : 08 Sep 2023 03:55 PM (IST)
और देखें























