Basant Panchami 2026: एग्जाम हैं नजदीक, बसंत पंचमी पर किया ये उपाय दिला सकता है सफलता
माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी पर विद्या, ज्ञान, कला, संगीत की देवी सरस्वती जी की पूजा होती है. ये दिन छात्रों के लिए बहुत खास है, बच्चों का विद्यारंभ संस्कार बसंत पंचमी पर करना बेहद शुभ होता है. मान्यता है ऐसा करने पर वह जीवन में उन्नति प्राप्त करता है.
फरवरी में परीक्षा की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में इससे पहले बसंत पंचमी पर छात्र सुबह नहा धोकर मां सरस्वती की पूजा करें, ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः” मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए. ऐसा करने से छात्र को बुद्धि और एकाग्रता का आशीर्वाद मिलेगा और उसका फोकस बढ़ेगा.
बसंत पंचमी के दिन छात्र अपने हाथ से दूसरों को कॉपी किताब, पेंसिल, पेन आदि दान करेंगे तो मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और पढ़ाई में उनकी सफलता के योग बढ़ जाते हैं.
इन उपायों को करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और जातक को ज्ञान का आशीर्वाद देती हैं लेकिन माता का आशीष उन्हीं को मिलता है जो पूरी मेहनत, ईमानदारी से अपनी परीक्षा की तैयारी करते हैं.
सरस्वती पूजा के दिन आप स्टडी रूम में उस दीवार पर माता सरस्वती की तस्वीर स्थापित करें, जहां से पढ़ते समय वह तस्वीर बच्चों के सामने हो. पढ़ते समय रोज मां सरस्वती की तस्वीर बच्चों के सामने रहेगी. मां सरस्वती की कृपा से बच्चों की एकाग्रता बढ़ेगी.
बसंत पंचमी के दिन योग जीवन साथी की कामना से ‘क्लीं' मंत्र का जाप करें और दही मिले धान के लावे यानी कि लाई से हवन करें.