Bada Mangal 2025: 2025 का दूसरा बड़ा मंगल कब, जानें इस दिन किए जानें वाले सिंदूर के उपाय
हिंदू धर्म में बड़े मंगल का बहुत महत्व बताया गया है. ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले बड़े मंगल हनुमान जी के भक्तों के लिए बहुत विशेष होते हैं.
साल 2025 का पहला बड़ा मंगल 13 मई, 2025 को पड़ा. वहीं दूसरा बड़ा मंगल 20 मई, 2025 को पड़ेगा. बड़े मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है.
मान्यता है बड़े मंगल पर हनुमान जी का आराधना करने से बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त होता है और हर मनोकामना पूर्ण होती है.
बड़े मंगल पर सिंदूर के उपाय लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. साहस और ऊर्जा का प्रतीक सिंदूर हनुमान जी का प्रिय है. इसीलिए बड़े मंगल पर हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाना शुभ होता है.
मान्यता है हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने से कष्ट दूर होते हैं और हनुमान जी की कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती, सिंदूर से हनुमान जी का श्रृंगार करना शुभ होता है.
साल 2025 में कुल 5 बड़े मंगल पड़ेंगे, ज्येष्ठ माह के मंगल में अगर हनुमान जी की दिल से पूजा-अर्चना की जाएं, तो उसका फल जरूर मिलता है.