Bada Mangal 2025: साल 2025 में कब से शुरू हो रहे हैं बड़ा मंगल
हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह का विशेष महत्व है. ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले प्रतेक मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. बड़ा मंगल का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है.
साल 2025 में ज्येष्ठ माह की शुरूआत 13 मई, 2025 मंगलवार के दिन से हो जाएगी. इस बार कुल 5 बड़े मंगल पड़ेंगे.
बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले बड़े मंगल के दौरान जगह-जगह पर भंडारों का आयोजन किया जाता है और जरुरतमंदों को भोजन कराया जाता है.
ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल 10 जून 2025 को पड़ेगा. बड़ा मंगल को खासतौर से उत्तरप्रदेश में लखनऊ के आसमान के जिलों में मनाया जाता है.
बड़ा मंगल के दौरान हनुमान जी की विशेष पूजा करने का महत्व है. बड़ा मंगल के दौरान हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाया जाता है.
ऐसी मान्यता है प्रभु श्री राम की हनुमान जी से पहली मुलाकात भी ज्येष्ठ के महीने में हुई थी. इसीलिए ज्येष्ठ माह में हनुमान जी की आराधना का विशेष महत्व होता है.