Bada Mangal 2024: हनुमान जी का महीना कौन सा है, क्या ये निकल चुका है या आने वाला है? जानें
हनुमान जी की पूजा करने के लिए मंगलवार का दिन और ज्येष्ठ का महीना महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू केलैंडर के अनुसार हनुमान जी की पूजा ज्येष्ठ के महीने में करने का विशेष महत्व है.
इस माह में पड़ने वाले बड़े मंगल को हनुमान जी की पूजा के लिए विशेष मानते हैं. धर्मिक मान्यताओं के अनुसार इस महीने में भगवान श्री राम और हनुमान जी की मुलाकात हुई थी.
पुराणों में भी ज्येष्ठ माह का महत्व बताया गया है. मान्याता है कि ज्येष्ठ माह में हनुमान जी की पूजा करने से रोग, मुश्किलों, दोष और भय का अंत होता है.
ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले हर मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. इसीलए इस माह को हनुमान जी का प्रिय महीना कहा जाता है.
ज्येष्ठ महीने में हनुमान जी के व्रत रखने का विशेष फल मिलता है. इस महीने में मंगलवार के दिन व्रत रखने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है.
साल 2024 में ज्येष्ठ माह की शुरुआत 22 मई से हो रही है. जो 21 जून तक चलेगा. ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल 28 मई को मनाया जाएगा.