Baba Vanga Predictions 2026: धरती पर दिखेगा एलियन स्पेसक्राफ्ट? बाबा वेंगा की भविष्यवाणी फिर वायरल
हाल ही में विश्व की सबसे बड़े प्रेडिक्शन मार्केट, पॉलीमार्केट ने अनुमान लगाया है कि, साल 2025 में एलियंस के होने को आधिकारिक स्वीकृति मिल सकती है, हालांकि ऐसा होना कि संभावना 12 प्रतिशत है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को एलियंस और UFO के बारे में जानकारी दे दी गई थी, और साल के आखिर में इससे जुड़ी फाइलें और सूचना सार्वजनिक कर दी जाएगी.
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 7 दिसंबर को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर UFO से जुड़े ऑफिशियल खुलासे को लेकर लोगों को भरोसा अचानक से बढ़ गया. पहले जहां इस दावे के सच होने की संभावना सिंगल डिजिट में थी, वहीं कुछ समय बाद यह 70 प्रतिशत के पार पहुंच गई है. यह शर्त तभी मानी जाएगी जब सरकार आधिकारिक तौर पर क्लासिफाइड UFO दस्तावेज, वीडियो या रिपोर्ट पब्लिश करेगी. किसी भी तरह की अफवाह या लीक इसमें शामिल नहीं है. बावजूद इसके लोगों के बीच भरोसा इतना बढ़ गया है कि, 76-77 सेंट शेयर के दम पर इस कॉन्ट्रैक्ट में 2 लाख से ज्यादा की रकम लगा दी गई है, जिससे ये बात को साफ होती है कि, UFO को लेकर बड़े खुलासे की उम्मीद ने बाजार में हलचल पैदा कर दी है.
साल 2025 के मध्य में एलियंस और UFOs से जुड़ी चर्चाएं काफी तेज हो गई थी. खास कर जुलाई में 3I/ATLAS की खोज के बाद लोगों का इसपर विश्वास बढ़ गया. कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि यह एक एलियन मदरशिप हो सकता है, जो पृथ्वी पर प्रोब भेज रहा है, लेकिन नासा, इएसए और अन्य एस्ट्रोनॉमर्स ने स्वीकारा कि यह मात्र एक कॉमेट है.
साल 2026 के लिए बाबा वेंगा की अन्य भविष्यवाणियों में वैश्विक युद्ध का तनाव भी शामिल है. उनके अनुयायियों का यह भी मानना है कि, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था, आने वाले समय में भूंकप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं विश्व स्तर पर प्रभाव डाल सकती है.
वर्ष 2025 के लिए भी इसी तरह की भविष्यवाणी की गई थी, जिसमें बताया गया था कि, एक बड़े स्पोर्टिंग इवेंट के दौरान एलियंस धरती पर आएंगे. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे इंटरस्टेलर कॉमेट 3I/ATLAS से जोड़ा, लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. अब यह भविष्यवाणी साल 2026 के लिए भी की जा रही है, जिससे लोगों के बीच एक नया विश्वास पैदा हो चुका है.
अब नए साल 2026 को लेकर बाबा वेंगा की एक अन्य भविष्यवाणी वायरल हो रही है, उनके फॉलोअर्स बताते हैं कि, नवंबर 2026 में धरती पर एक बड़ा स्पेस क्रॉफ्ट दिखाई देगा, जो एलियंस के साथ इंसान के पहले मिलन का आधिकारिक संपर्क होगा.