Ram Mandir: अयोध्या में विराजे राजा राम, तस्वीरों में देखें नव राम दरबार की पहली झलक
अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हो चुकी है. राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी सहित संपूर्ण राम दरबार की भव्य प्रतिमा मंदिर के प्रथम तल विराजमान हो गई है. भक्त अब रामलला के अलावा राजा राम के दर्शन भी कर पाएंगे.
अभिजित मुहूर्त पूर्वाह्म 11.30 से 12 बजे के बीच सभी देव विग्रहों में प्राणों का आधान किया गया. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और तमाम संतगण मौजदू रहे. पूरा वातावरण वैदिक ऊर्जा से गुंजायमान रहा.
राम दरबार के सहित मंदिर परिसर में आठ मंदिरों में अन्य देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई, जिसमें शिव, शेषावतार, मां अन्नापूर्णा,मां दुर्गा, भगवान सूर्य देव, गणेश जी, बजरंगबली शामिल है.
शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग के अलावा अन्य सभी प्रतिमाओं का निर्माण जयपुर के मूर्तिकार सत्यनारायण पांडेय व उनके स्वजनों ने किया है.
राम दरबार में भगवान राम व माता जानकी की प्रतिमा पांच फीट, भरत व हनुमान जी की तीन फीट और लक्ष्मण व शत्रुघ्न की प्रतिमा साढ़े चार फीट ऊंची है.
इससे पहले एलन मस्क के पिता एरोल मस्क भी अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के पहुंचे. राम मंदिर में अपने अनुभव को उन्होंने अद्भुत बताया.a