Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के भव्य राम मंदिर की लेटेस्ट तस्वीरें यहां देखें
अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. लोगों को अब इंतजार हैं तो इस भव्य मंदिर की एक झलक का. प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या पर बने इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के दिन होगी.
22 जनवरी का दिन खास दिन होगा. इस दिन को इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया जाएगा. इस मंदिर के लिए लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. हर लिहाज से यह मंदिर ऐतिहासिक होगा. इस मंदिर से माना जाता है कि 50,000 करोड़ से ज्यादा का व्यापार होने की संभावना है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा केवल 84 सेकंड के सूक्ष्म मुहूर्त में ही की जाएगी. बताया जा रहा है कि, 84 सेकंड का यह मुहूर्त बहुत ही शुभ है जोकि भारत के लिए संजीवनी का काम करेगा.
22 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक चलेगा. यानी 1 मिनट 24 सेकंड में ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
राम मंदिर के इस भव्य मंदिर की तस्वीरें आप देख सकते हैं और जल्द ही इस मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.