Ram Mandir: राम मंदिर में 19 जनवरी को यज्ञमंडप में होगा अग्नि प्राक्ट्य, रामलला का होगा औषधाधिवास
एबीपी लाइव | 19 Jan 2024 06:10 AM (IST)
1
श्रीरामजन्म भूमि परिसर यज्ञमंडप में अग्नि देव का प्राक्ट्य अरणि मंथन 19 जनवरी को होगा. इसके साथ होम आदि अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे.
2
19 जनवरी को वास्तु शांति पूजन के साथ यहां बनाए गए ऋग्वेद - पूर्व द्वार, यजुर्वेद- दक्षिण द्वार और पश्चिम द्वार- सामवेद और अर्थवेद - उत्तर द्वार में सूक्त परायण भी होगा.
3
राम मंदिर में रामलला का औषाधिवास, केसराधिवास, धृताधिवास किया जाएगा. रालला की प्रतिमा को पहले औषधि, फिर केसर फिर घी में रखा जाएगा.
4
राम मंदिर में मूर्ति पूरी तरह से कवर्ड है. कवर को प्राण प्रतिष्ठा के वक्त ही हटाया जाएगा.
5
प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्ति को आइना दिखाया जाएगा. मान्यता है कि भगवान के विग्रह में इतना तेज होता है कि उसका तेज स्वयं भगवान ही सहन कर सकते हैं, इसीलिए उन्हें आईना दिखाया जाता है, वो आईना बाद में टूट जाता है.