Astro Tips: आटे से जुड़े ये अचूक उपाय, बदल सकते हैं आपकी किस्मत
आटा एक ऐसी चीज है जो आमुमन हर घर और रसोई में पाया जाता है. आटा का इस्तेमाल केवल खाना बनाने में ही नहीं बल्कि कई उपाय में भी होता है जिससे आप अपना भाग्य सुधार सकते हैं. आटे के ऐसे कई उपाय है जिनका इस्तेमाल आपके भाग्य को बदल सकता है.
अगर आप पैसे से परेशान है तो गुरुवार के दिन आटे में हल्दी मिलाकर किसी गाय को खिलाएं ऐसा माना जाता है ऐसा करने से आपकी समस्त दिक्कतों का अंत होता है. अगर आपका पैसा कहीं अटका हुआ है तो वापस आ जाता है.
आटे में चीनी मिलाकर चीटियों को खिलाने से आपका दुर्भाग्य दूर होता है. अगर आप ये काम रोज करते हैं तो आपको ग्रह शांत होते हैं और आपको जीवन में सुख की प्राप्ति होती है.
अगर घर के सदस्यों में कलह की स्थिति बनी हुई है तो को गेहूं पिसवाते समय उसमें 100 ग्राम काले चने, 100 ग्राम तुलसी और 2 से 3 दाने केसर के डालकर पिसवाना चाहिए,और घर का गेहूं हमेशा शनिवार के दिन ही पिसवाएं. ऐसा करने से आर्थिक तंगी तो दूर होगी ही, साथ ही घर के लोगों को आपसी कलह से भी छुटकारा मिलेगा.