हर रिश्ता दिल से निभाते हैं इस राशि के जातक, जी-जान के साथ करते हैं दोस्ती और दुश्मनी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रहों की दशा के साथ व्यक्ति की राशि का असर भी उसकी पर्सनालिटी और भविष्य पर देखने को मिलता है. इसलिए एक ही राशि के जातकों में कई चीजें एक जैसी होती हैं.
ज्योतिष में ऐसी 5 राशियों के बारे में बताया गया है, जो कोई भी रिश्ता बहुत ही दिल से निभाते हैं. दोस्ती भी दिल से करते हैं और दुश्मनी भी. ये दुश्मनी निभाने के लिए भी सारी हदें पार कर देते हैं. ये दुश्मन को आसानी से माफ नहीं करते. बल्कि मौका मिलते ही बदला जरूरी लेते हैं.
मेष- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातक घंमडी होते हैं. दूसरों से खुद को ऊंचा समझते हैं. इसी वजह से इनके दोस्त कम होते हैं और इनमें से भी किसी की बात बुरी लग जाए, तो दुश्मनी करने में देर नहीं लगाते. मेष राशि के स्वामी मंगल है इसलिए इन लोगों में गुस्सा ज्यादा होता है. ये आसानी से लोगों को माफ नहीं करते.
मिथुन- मिथुन राशि के जातक दोस्ती भी दिल से करते हैं और दुश्मनी भी. ये अच्छे दोस्त साबित होते हैं. ये लोग बहुत ही खुशमिजाज और ईमानदार किस्म के होते हैं. इन लोगों को परेशान करने पर ये गुस्सा हो जाते हैं और फिर दुश्मन बनने में जरा भी देर नहीं करते.
सिंह- वैसे तो इस राशि के लोग एकदम से दुश्मन नहीं बनाते, लेकिन अगर कोई इनके इमोशन्स के साथ खेलता है, तो ये उसे अपना दुश्मन मान लेते हैं. और आखिरी सांस तक दुश्मनी निभाते हैं. ये लोग गुस्से में कुछ भी कर बैठते हैं.
वृश्चिक- ये लोग बेहद मतलबी होते हैं. किसी से भी अपना काम निकलवाने के लिए कुछ भी कर जाते हैं. अगर ये ऐसा नहीं कर पाते या फिर कोई भी व्यक्ति इनके काम में कोई कमी निकालता है, तो ये लोग बदला लेने पर उतर जाते हैं. इनसे सीमित व्यवहार ही ठीक रहता है.
धनु- ज्योतिष के अनुसार इस राशि के जातक वैसे तो केवल अपने करियर और काम से काम रखने वाले होते हैं, लेकिन अगर किसी से नाराज हो जाएं, तो अपना गुस्सा ज्यादा देर तक नहीं रख सकते. ये लोग जल्द से जल्द बदला ले लेते हैं.