Astrology: इन राशि वालों पर रहती है लक्ष्मी जी की कृपा, जीवन में पाते हैं ऊंचा मुकाम
वृषभ राशि (Taurus)- इस राशि के लोग धन के मामले में दूसरों से लकी होते हैं. इन लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है. ये काम उम्र से ही धन अर्जित करने लगते हैं. अपने ज्ञान और परिश्रम से ये विशेष सफलता हासिल करते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि और बिजनेस का कारक माना गया है. ये लोग अपने नए नए आइडिया से लोगों को चकित करते हैं. इन पर धन की देवी लक्ष्मी जी मेहरबान रहती हैं.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों को संघर्ष के बाद अच्छी सफलता मिलती है. ये जीवन को अनुशासन से जीते हैं. लक्ष्मी जी को वे लोग अधिक पसंद आते हैं जो नियम और अनुशासन का पालन करते है. इस राशि के लोग मेहनत से भागते नहीं है.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वाले लोग बेहद होशियार होते हैं ये हर कार्य को बहुत ही सुंदर और बेहतर ढंग से करते हैं. ये लक्ष्य को लेकर बहुत ही गंभीर रहते हैं. लक्ष्मी जी की कृपा इन बरसती है. ये जीवन में धन के साथ मान सम्मान भी प्राप्त करते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. इस ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में साहस का प्रतीक बताया गया है. साहसी लोगों पर लक्ष्मी जी कृपा बरसती है. ऐसे लोग अपने साहस और परिश्रम से धन की प्राप्ति करते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनु राशि का स्वामी गुरु यानि बृहस्पति है. बृहस्पति ग्रह को ज्ञान का कारक माना गया है. इसके साथ ही गुरु का संबंध उच्च पद और आय के विभिन्न स्त्रोतों से भी है. गुरु के प्रभाव के कारण धनु राशि वालों को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.