Astrology: जानें कौन से ग्रह किस राशि में उच्च और किस राशि में होते हैं नीच
सूर्य: सूर्य ग्रह की दिशा पूर्व में होती है और ये सिंह राशि के स्वामी ग्रह कहलाते है. सूर्य ग्रह के उच्च और नीच राशि की बात करें तो यह मेष राशि में उच्च और तुला राशि में नीच माने गए हैं.
चंद्रमा: कर्क राशि के स्वामी ग्रह चंद्रमा होते हैं. इनकी दिशा वायव्य होती है. चंद्र ग्रह वृषभ राशि में उच्च और वृश्चिक राशि में नीच होते हैं.
मंगल: मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल होते हैं. यह प्रत्येक राशि में पूरे एक माह भ्रमण करते हैं. ज्योतिष के अनुसार मकर राशि में मंगल उच्च और कर्क राशि में नीच माने गए हैं.
बुध: बुध ग्रह कन्या और मिथुन राशि के स्वामी ग्रह माने जाते हैं. इनकी दिशा पूर्व होती है. ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह कन्या में उच्च और मीन राशि में नीच होते हैं.
गुरु: गुरु ग्रह की दिशा ईशान कोण होती है, यह धनु और मीन राशि के स्वामी ग्रह कहलाते हैं. गुरु ग्रह कर्क राशि में उच्च और मकर राशि में नीच होते हैं.
शुक्र: शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं. इनकी दिशा दक्षिण-पूर्व होती है. यह कन्या में नीच और मीन में उच्च माने गए हैं.
शनि: शनि ग्रह मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. इनकी दिशा वायव्य होती है. शनि ग्रह तुला राशि में उच्च और मेष राशि में नीच होते हैं.
राहु-केतु: ज्योतिष के अनुसार राहु-केतु को किसी राशि का स्वामित्व नहीं है. लेकिन राहु मिथुन मतांतर से वृषभ राशि में उच्च और धनु मतांतर से वृश्चिक राशि में नीच होता है. वहीं केतु धनु मतांतर से वृश्चिक राशि में उच्च और मिथुन मतांतर से वृषभ में नीच होता है.