Astrology: इस राशि की लड़कियां सूरत से भोली और अक्ल से होती हैं बेहद शार्प
Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष, सिंह, धनु और मकर राशि की लड़कियां कैसी होती हैं, आइए जानते हैं.
मेष राशि (Aries)- जिन लड़कियों की राशि मेष होती है वे बेहद शार्प माइंड होती हैं. इस राशि का स्वामी मंगल है. मंगल का संबंध ऊर्जा, भूमि, साहस, युद्ध और तकनीक से भी है. जब मेष राशि की कुंडली में मंगल की स्थिति शुभ होती हैं तो इस राशि की लड़कियों चुपचाप रहकर अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होती हैं.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि की लड़कियां निड़र होती है, ये बिना शोर किए अपना काम करती रहती हैं. कई बार इस स्वभाव के कारण लोग इन्हें समझने में गलती कर जाते हैं. ये अपने हनुर और ऊर्जा से सभी को समय आने पर प्रभावित करती हैं. सिंह राशि लड़कियों को क्रोध जल्दी आता है.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि की लड़कियां शिक्षा के मामले में होशियार होती हैं. इन्हें हर विशष की अच्छी जानकारी होती है. ये किसी भी विषय पर बोलने की क्षमता रखती हैं. अच्छी शिक्षा होने के कारण इनकी दिमाग कम्प्यूटर की तरह चलता है. ये गणित मे माहिर होती हैं. धन राशि के स्वामी गुरु हैं. गुरु को उच्च शिक्षा और उच्च पद का कारक माना गया है.
मकर राशि (Capricorn)- शनि का प्रभाव इस राशि की लड़कियों पर साफ दिखाई देता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. शनि को परिश्रम का कारक माना गया है. इस राशि की लड़कियां बहुत ही मेहनती होती हैं. ये जल्दबाजी में कोई काम नहीं करती हैं. ये जीवन में अपार सफलता पाती हैं. पति के लिए ये बेहद लकी साबित होती हैं.