Astrology: किन्नरों को दान देने से कौन ग्रह अशुभ होने पर देने लगता है शुभ फल
एबीपी लाइव | 21 Nov 2024 01:33 PM (IST)
1
हिंदू धर्म में दान का महत्व बताया गया है. दान देने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. किन्नर को दान देना भी अति शुभ होता है. किन्नर को दान देने से घर में सुख- समृद्धि आती है.
2
किन्नर का संबंध बुध ग्रह (Mercury) से हैं. अगर आप बुधवार के दिन किन्नरों को दान देते हैं तो इसे बहुत लाभकारी माना जाता है.
3
किन्नरों को दिये गये दान और सम्मान से बुध ग्रह शुभ फल देता है. इसीलिए किन्नर को दान देने से कभी भी इंकार नहीं करना चाहिए.
4
किन्नरों को हरे रंग के कपड़े, चावल, धन, सुहाग की चीजें दान मदेना शुभ होता है. साथ ही किन्नर को ढोलक का दान करना भी अच्छा होता है.
5
किन्नर को दान करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि किन्नर का अपमान ना करें. दान को दान की ही तरह दें, बहस या अपमान करके नहीं.
6
किन्नर को कभी भी पुराना कपड़ा या झाड़ू का दान ना करें. इसे शुभ नहीं माना जाता.