Umbilical Cord Astro Tips: बच्चे की नाल को यूं ही फेंक देते हैं तो हो जाएं सावधान, जानें कहां और कैसे रखें
अलग-अलग संस्कृतियों में बच्चे की नाल को लेकर विशेष नियम होते हैं. गर्भनाल बच्चे को मां के गर्भ में केवल पोषण देने का कार्य नहीं करता, बल्कि इससे बच्चे का भविष्य भी जुड़ा होता है. इसलिए जन्म के बाद नाल को इधर-उधर फेंकने या रखने से बचना चाहिए.
बच्चे के जन्म के बाद नाल (Umbilical Cord) को वेस्ट मानकर लोग फेंक देते हैं. लेकिन मान्यता है कि यह बच्चे की पहली ऊर्जा, सुरक्षा और जन्मकालीन शुभ संकेतों का प्रतीक होती है.
बच्चे के नाल को किसी भी सामान्य कचरे की तरह फेंकना अशुभ होता है. इसका नकारात्मक असर बच्चे के भविष्य, स्वास्थ्य और सौभाग्य पर पड़ सकता है. तो फिर क्या करें, आइए जानते हैं.
कहां रखें बच्चे की नाल- नाल को सुरक्षित संभालकर रखने का सबसे पांरपरिक तरीका है कि, इससे पहले के समय में लोग घर-आंगन या मंदिर के मिट्टी में दबा देते हैं. इससे बच्चे का नाल हमेशा धरती के संपर्क में रहता है.
तिजोरी में रखें- कई लोग बच्चे की नाल को सुरक्षित रूप से तिजोरी में भी रखते हैं. इसके पीछे ऐसी मान्यता है कि इससे भविष्य में बच्चे की आर्थिक स्थिति हमेशा मजबूत रहती है और उसका जीवन सुख-समृद्धि से भरपूर रहता है.
कुछ लोग बच्चे के नाल को अच्छी तरह सुखाकर किसी छोटी डिब्बी या कपड़े में लपेटकर सुरक्षित रखते हैं. नाल को रखने का यह भी अच्छा तरीका माना जाता है.